Operation Sindoor Attack: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में एक बड़ा आतंकी ढेर हो गया है। इस हमले में भारतीय सेना ने कांधार हाईजैक के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर को मार गिराया है। वह मिसाइल स्ट्राइक में मारा गया है। भारतिय सेना ने मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की खबर सामने आई है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और किरेन रिजीजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।
अब्दुल रऊफ अजहर जैश ए मोहम्मद का बड़ा आतंकी
बता दें कि अब्दुल रऊफ अजहर जैश ए मोहम्मद का बड़ा आतंकी था। उसने IC-814 फ्लाइट को हाईजैक करने में बेहद अहम भूमिका अदा की थी। कंधार हाईजैक में मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर की भूमिका महत्वपूर्ण थी। रऊफ अजहर को अपहरणकर्ताओं के साथ बातचीत करने और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। रऊफ अजहर को जैश-ए-मोहम्मद के एक प्रमुख नेता के रूप में जाना जाता है, और उसकी भूमिका ने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के बहावलपुर और मुरिदके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसी हमले में यह खुंखार आतंकी मारा गया।
#BreakingNews | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी बहुत बड़ी खबर
➡️आतंकी रऊफ असगर मारा गया#OperationSindoor #PakistanBehindPahalgam #IndiaPakistanWar #IndiaPakistanTensions #Trending #Jantantratv pic.twitter.com/oyaiu6YIDp
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 8, 2025
कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड का खात्मा
रऊफ अजहर ने IC-814 अपहरण को किया था। इसके बाद इसने भारत की सरकार के सामने कई मांग रखी थी। उसी की मांग पर अल-कायदा के प्रमुख ऑपरेटिव उमर सईद शेख को मजबूरन रिहा किया गया था। अल-कायदा के आतंकी उमर सईद शेख ने इसके बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।
कंधार हाईजैक क्या था ?
कंधार हाईजैक एक विमान अपहरण की घटना थी जो 24 दिसंबर 1999 को हुई थी। इस दिन, इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को नेपाल के काठमांडू से उड़ान भरने के बाद आतंकवादियों ने अपहृत कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने विमान को कंधार, अफगानिस्तान ले जाकर उतारा, जहां उन्होंने यात्रियों को बंधक बना लिया था। इस घटना में कई यात्रियों की जान गई थी, और इसे भारतीय इतिहास में एक काला अध्याय माना जाता है। भारतीय सरकार ने अपहरणकर्ताओं की मांगों को मानते हुए तीन आतंकवादियों को रिहा किया था, जिनमें से एक मसूद अजहर था, जो बाद में जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक बना।