Chardham Yatra 2025 News : शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। अब से सभी भक्त पूजा की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अब से मंदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भक्त बुकिंग करा सकते हैं।
बदरी-केदार में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “अब से विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। तीर्थयात्री मंदिर समिति की वेबसाइट से श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातः कालीन, सांयकालीन समेत लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग करा सकते हैं। अभी फिलहाल 30 जून तक की बुकिंग कराई जा सकती है।
साथ ही मंदिर समिति ने बताया कि इस बार पूजाओं के शुल्क में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ शयन आरती शामिल है। इसके अलावा केदारनाथ की पूजाओं में रुद्राभिषेक पूजा, रुद्राभिषेक महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, शायं कालीन आरती आदि शामिल है।
पूजा के रेट में कोई बदलाव नहीं
बता दें कि पूजा के रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। श्रीमद्भागवत शप्थ पाठ 51 हजार, वेद पाठ 2500 रुपये, गीता पाठ 2500 रुपये है। शाम के समय कपूर आरती 201 रुपये, चांदी आरती 401 रुपये, स्वर्ण आरती 501 रुपये, विष्णुसहस्त्रनाम पाठ के लिए 701 रुपये रेट । महाभिषेक 4700 रुपये, अभिषेक 4500 रुपये रेट हैं। विशेष पूजा के लिए पूरे दिन भर की पूजा 12 हजार तय किया है। वहीं श्रीकेदारनाथ धाम के लिए महाभिषेक पूजा 9500 रुपए, रुद्राभिषेक 7200 रुपए, लघु रुद्राभिषेक पूजा 6100 रुपये, षोडशोपचार पूजा 5500 रुपये, पूरे दिन भर की पूजा के लिए 28600 रुपये रेट तय किए गए हैं।
पहले दिन 93 बुकिंग हुई
श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट www. badrinath-kedarnath.gov.in पर गुरुवार से शुरू हुई। पहले ही दिन 93 बुकिंग हुई हैं।















