Kedarnath Helicopter Crash News : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गौरीकुंड के जंगलों में लापता हुआ हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर गौरीकुण्ड-सोनप्रयाग के जंगलो में क्रेश हो गया है। इस हादसे में पायलट समेत सभी सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
जिला आपदा प्रबंधन ने दी हादसे की जानकारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। घटना आज सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। हादसे की वजह मौसम का खराब होना बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार
1. राजवीर-पायलट
2. विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3. विनोद
4. तृष्टि सिंह
5. राजकुमार
6. श्रद्धा
7. राशि
उत्तराखंड ADG ने बताई हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह
उत्तराखंड ADG कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि “देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ। गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे।”
#BreakingNews | केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश
➡️गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगल में क्रैश
➡️आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर क्रैश#helicoptercrash #kedarnath #Gaurikund #Helicopter #Kedarnath #केदारनाथ #planecrash #Trending #jantantratv pic.twitter.com/iLUM30kpU1
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 15, 2025
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि “आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। राहत और बचाव के मद्देनजर NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई।”
IG गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि “दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को लेकर गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। जिस जगह यह हादसा हुआ, वह बहुत दुर्गम इलाका है। पुलिस और SDRF की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।”
उत्तराखंड के सीएम ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”
हादसे की वजह का हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक पांच बजकर 17 मिनट पर आर्यन कंपनी द्वारा हेलिकॉप्टर द्वारा 6 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया गया। लेकिन वह मौसम खराब होने की वजह से रास्ते में ही खराब हो गया।