Shahid Afridi Kerala News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जब आतंकी हमला हुआ, तब पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ना सिर्फ आतंकियों का बचाव किया, बल्कि भारतीय सेना को अपशब्द भी कहे। अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वहीं इस बीच केरल के लोग अफरीदी का स्वागत करते हुए नजर आए। यह देखकर लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे।
दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केरल समुदाय द्वारा शाहिद अफरीदी का जोरदार स्वागत किया गया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अफरीदी मंच पर पहुंचे तो लोग बूम-बूम के नारे लगाने लगे और उनका जोर-शोर से स्वागत करने लगे।
दुबई कार्यक्रम की वीडियो हुआ वायरल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत और भारतीय सेना को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रुप TRF ने ली थी। अफरीदी के स्वागत के लिए भारतीयों का इस तरह टूट पड़ना लोगों को अच्छा नहीं लगा। कार्यक्रम के दौरान अफरीदी ने मंच से यह भी कहा कि उन्हें भारत के केरल राज्य और वहां का खाना बहुत पसंद आता है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “शर्म की बात है! देशभक्ति तो चली गई।” एक अन्य ने लिखा कि “भारत से आए लोगों को ऐसा करते देखना दुखद है।” खासकर तब जब अफरीदी ने भारतीय सेना को अपशब्द कह चुका है। लोगों ने यह भी पूछा कि आयोजकों ने किसी भारतीय को क्यों नहीं बुलाया?
किसने किया कार्यक्रम का आयोजन?
हालांकी अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह कार्यक्रम किसने आयोजित किया था। जिसमें शहिद अफरीदी को क्यों बुलाया गया था? इस दौरान अफरीदी ने कहा कि “मुझे केरल के लोग बहुत पसंद है। हम लोग ग्राउंड में क्रिकेट खेलते थे, लेकिन ग्राउंड के बाहर हम लोग आम इंसान है।