IPL 2025 KKR Vs SRH Playing 11 : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत को तलाश रही है। आज का यह मैच उसके लिए एक अहम मैच साबित हो सकता है। केकेआर की टीम का आईपीएल 2025 के 15वें मैच में 3 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।
जीत की तलाश में दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में लगातार जीत हासिल करती आ रही है। इस सीजन की शुरुआत आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने बनाया है। लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। हैदराबाद भी तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है। ऐसे में दोनों के लिए यह जीत काफी मायने रखती है।
ईडन गार्डन्स की पिच किसके लिए फायदेमंद?
ईडन गार्डन्स के पिच की बाच करें तो यह बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। आईपीएल 2025 में यहां की पिच को लेकर काफी विवाद रहा है। केकेआर के हिसाब से पिच तैयार नहीं की जा रही है। फिलहाल टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर- एडम ज़म्पा