Bengal Attack On Hindus : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद व दक्षिण 24 परगना में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में सोमवार को फिर से एक बार हालात बिगड़ गए। यहां उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
हिंसा में तीन लोगों की मौत
वहीं, दक्षिण 24 परगना में उपद्रवियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी देखने को मिली। इस घटना में कई पुलिकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही सिलीगुड़ी में दो पक्षों के विवाद में कई घरों में तोड़फोड़ की गई। बता दें कि, मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
गोरतलब हो कि, जाफराबाद में ही हिंदू पिता-पुत्र की घर से खींचकर हत्या कर दी गई थी। प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। इसके चलते संभावित इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी
मुर्शिदाबाद हिंसा पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई। यह हिंसा मुर्शिदाबाद, 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में हुई। वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तीन लोगों की मौत, 150 से ज्यादा गिरफ्तार कियै है। असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसा की निंदा की और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही। इसके बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।
इलाके में केंद्रीय बलों की तैनाती
कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, जिसमें बीएसएफ की आठ कंपनियां और 1,000 पुलिसकर्मी शामिल हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र को स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं¹।