Land Deal Scam Case : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा मुश्किलों में फंसते जा रही है। रॉबर्ट वाड्रा को आज प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। उन्हें लैंड डील मामले में पीएमएलए के तहत ED द्वारा समन भेजा गया है। इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें बुलाया गया था। हालांकि वाड्रा पहुंचे नहीं थे। जिसके बाद आज यानी की 15 अप्रैल को हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।
पैदल ED ऑफिस जा रहे रॉबर्ट वाड्रा
ईडी के समन को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “इन लोगों ने हमेशा मुझे दबाने की कोशिश की है। मैं जनता के लिए आवाज उठाता हूं, लेकिन यह लोग मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं अब तक हर सवाल का जवाब देता हूं और आगे भी देता रहूंगा।” बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा पैदल चलकर ही ED के ऑफिस जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ का प्लॉट 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस जमान को रियल एस्टेट दिग्गज डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया। इस मामले में उनपर इससे हुई इनकम से मनी लॉन्ड्रिंग का शक है। केंद्रीय एजेंसी प्रोफिट के पीछे की जांच कर रही है।
राजनीति में एंट्री ले सकते हैं वाड्रा
बता दें कि एक दिन पहले ही आंबेडकर जयंती के मौके पर वाड्रा ने राजनीति में एंट्री को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, कि अगर जनता चाहती है तो मैं पूरी कोशिश करूंगा। इससे पहले भी वह कई बार राजनीति में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।