नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आजकल नए फोटोज और वीडियोस वायरल होते रहते हैं, लेकिन अगर वही देखा जाये तो लोग प्राकर्तिक चीज़ों को देखने के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं। और इसमें कोई भी पशु या पक्षी हो सकता है। हाल ही में ऐसी ही एक खबर ओडिसा से देखने को मिल रही है जहां JCB मशीन के अंदर दो अजगर साँपों को देखा गया।

अजगर की लम्बाई
रविवार सुबह ओडिशा में एक जेसीबी मशीन के अंदर से दो विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार, बेरहामपुर जिले के पल्लीगुमुला गांव में एक जलाशय स्थल पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान सांप पाए गए। वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि अजगर में से एक 7 फुट लंबा था, जबकि दूसरे की लंबाई 11 फीट है।

जेसीबी के ऊपर बैठा पाया
सांपों में से छोटे को जल्दी रेस्क्यू किया गया क्योंकि यह जेसीबी के ऊपर बैठा पाया गया था, दूसरे को मशीन के अंदर पाया गया और पकड़ने में अधिक समय लगा वहीं सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में वन्यजीव अधिकारियों को विशाल अजगर को पकड़ने का काम करते हुए दिखाया गया है।