नई दिल्ली: Income Tax: केंद्र सरकार देश में भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर समय-समय पर कदम उठाती रहती है। इसी को लेकर सरकार देश में डिजिटल इकोनॉमी(Digital Economy) को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। साथ ही साथ पैसों का लेन-देन सुरक्षित तरीके से पूरा हो। इसके लिए कैश ट्रांजेक्शन(Cash Transaction) से जुड़े नियम लगातार सख्त होते जा रहे है। इसलिए आइए जानते हैं कि कैश में पैसों के लेन-देने के लिए सरकार ने क्या नियम बनाए हैं। बता दें कि घर में कैश रखने की लिमिट तय नहीं है। मगर घर में रखे कैश का सोर्स बताना जरूरी होता है।

Krishna Mero Hai: छोटे कान्हा 11 दिनों में छोड़ गए यशोदा मैया का घर, सब रो पड़े
– कैश में 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा या दान नहीं दिया जा सकता है। साथ ही 5000 रुपये से ज्यादा कैश में मेडिकल खर्च पर टैक्स छूट नहीं है।
– 10 हजार रुपये से ऊपर बिजनेस के लिए कैश में खर्च करने पर रकम को आपके मुनाफे की रकम में जोड़ लिया जाएगा।
– 50 हजार रुपये से ऊपर की रकम फॉरेन एक्सचेंज में जाकर नहीं ले सकते हैं।
– 2 लाख रुपये से ऊपर कैश में कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है। इसके अलावा बैंक से 2 करोड़ रुपये ज्यादा कैश निकालने पर टीडीएस लगेगा।