जनतंत्र न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन के लिए आज ही सम्पर्क करें

Terrorists in West Bengal: कोलकाता से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी से है सम्बंध

Terrorists in West Bengal : कोलकाता से सटे हरिदेवपुर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद रविवार सुबह तीन आतंकियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आतंकियों के नाम नजीउर रहमान शेख साबिर व रबीउल उर्फ रिजाउल है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह तलाशी अभियान शुरू किया था।

RelatedPosts

नई दिल्ली: Terrorists in West Bengal : बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के तीन संदिग्ध आतंकियों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है। कोलकाता से सटे हरिदेवपुर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद रविवार की सुबह तीनों को दबोच लिया। यह तलाशी अभियान एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किया था। गिरफ्तार आतंकियों के नाम नजीउर रहमान, शेख साबिर व रबीउल उर्फ रिजाउल  है। स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक ये तीनों जेएमबी के नए माड्यूल से जुड़े हो सकते हैं और ये स्लीपर सेल के सदस्य हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वे कोलकाता क्यों आए और यहां कैसे पहुंचे। और कितने लोग महानगर में जेएमबी स्लीपर सेल के रूप में सक्रिय हैं। इन लोगों को यहां कौन मदद कर रहा है।

Twitter INDIA ने विनय प्रकाश को नियुक्त किया रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर, कार्यवाहियों की मासिक रिपोर्ट देने की बात भी मानी

Terrorists in West Bengal: आतंकी इससे पहले भी कर चुके हैं हमले की कोशिश

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में बर्द्धमान जिले के खागड़ागढ़ में एक घर में आइईडी धमाके के बाद जेएबमी के एक बड़े माड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था, जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) बंगाल, असम, झारखंड समेत कई और राज्यों से जेएमबी से जुड़े दो दर्जन से अधिक आतंकियोंं की गिरफ्तार किया था। जेएमबी आतंकियों का अलकायदा से लेकर इस्लामिक स्टेट आफ इराक ने सीरिया (आइएसआइएस) से भी संबंध होने के कई प्रमाण मिले थे। इससे पहले फरवरी 2019 में भी कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स ने मुर्शिदाबाद पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में जेएमबी के दो आतंक‍ियों को गिरफ्तार क‍िया था। पकड़े गए आतंकी अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमले की योजना बना रहे थे। इसके लिए वे तेजाब बम बना रहे थे। इनके पास से बम बनाने का सामान बरामद किया गया था।

Madhya Pradesh News Today | Bhopal News Today Latest | MP News Today | Shivraj Singh Chouhan | JTV

Related Posts

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist