अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उनके माता-पिता व परिजनों के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल ने उनका स्वागत किया। लखनऊ एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए वे गोमतीनगर विस्तार स्थित CMS स्कूल पहुंचे, जहां उनका सम्मान किया गया। बता दें कि पूरे शहर की पलके शुभांशु के इंतजार में थी। उनके मोहल्ले त्रिवेणीनगर में जश्न का माहौल है। शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स भी लगाए गए हैं।
#WATCH | Lucknow: Group Captain Shubhanshu Shukla receives a rousing welcome from students and people of Lucknow who have gathered on both sides of the road, as his victory parade reaches Gomtinagar. pic.twitter.com/ZnQxTdxeNV
— ANI (@ANI) August 25, 2025
CM योगी करेंगे अभिनंदन समारोह
अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले देश के पहले यात्री शुभांशु शुक्ला का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन करेंगे। उनके सम्मान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से समारोह आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सफल मिशन पूरा कर लौटे हैं। मिशन पूरा कर वह हाल ही में भारत आए हैं। अब पहली बार वह सोमवार को लखनऊ आए हैं। ऐसे में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को उत्तर प्रदेश और पूरे भारत का गौरव बताया है। मिशन पूरा कर वापस धरती पर लौटने पर उन्होंने कहा था कि अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराना हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है। आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है। सीएम ने यह भी कहा कि शुभांशु की सफलता यह साबित करती है कि अब उत्तर प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में, चाहे वह विज्ञान हो या तकनीक, दुनिया के मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है। ऐसे में शुभांशु का स्वागत कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें सच करने की प्रेरणा देगा।
मिशन पूरा कर वापस लौटे हैं शुभांशु
लखनऊ में जन्मे शुभांशु भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट हैं। वे एक्सिओम-4 मिशन में शामिल होकर पहले भारतीय बने जिन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखा। मिशन के दौरान उन्होंने 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए और दुनिया भर के छात्रों से जुड़े। भारत लौटने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरिक्ष से लाया हुआ तिरंगा और मिशन पैच भेंट किया था, जो पूरे देश के लिए भावुक क्षण था।
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर से भव्य विजय परेड
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की विजय परेड जैसे ही गोमतीनगर पहुंची, वहां सड़क के दोनों ओर जमा हुए लखनऊ के छात्रों और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रुप कैप्टन शुभांशु ने कहा “बहुत अच्छा लग रहा है। यहां का उत्साह अद्भुत है…।”
#WATCH | Lucknow, UP | Group Captain Shubhanshu Shukla shares a warm moment with his family as he gets a rousing welcome in Lucknow. pic.twitter.com/W2nKX1xBwm
— ANI (@ANI) August 25, 2025