Mahakumbh 2025 Update : महाकुंभ में स्नान के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक प्रयागराज पहुंच गए। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। भूटान नरेश और योगी ने संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री भूटान नरेश के साथ सुबह बमरौली एयरपोर्ट पहुचे। स्नान-पूजन के अक्षयवट दर्शन करेंगे। उसके बाद वह हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे।
भूटान के राजा ने लगाई संगम में डुबकी
भूटान नरेश ने मुख्यमंत्री, मंत्री स्वतंत्रदेव, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सतुआ बाबा के साथ संगम में स्नान किया। स्नान करने से पहले भूटान नरेश और मुख्यमंत्री सीएम योगी ने प्रवासी पक्षियों को बड़े ही प्यार से दाना खिलाया। इस दौरान वह महाकुंभ की अलौकिक छटा देख कर अभिभूत हो गए। दोनों के पक्षी प्रेम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
पीएम मोदी कल जाएंगे प्रयागराज
बता दें कि कल बुधवार 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ जाने वाले हैं। उनका ये कार्यक्रम केवल 1 घंटे का होने वाला है। पीएम मोदी यहां केवल स्नान और पूजा-अर्चना करने वाले हैं। पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ जाएंगी।