Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेले का आयोजन 12 साल बाद प्रयागराज की संगम नगरी पर 13 जनवरी से किया जा रहा है। इस साल महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होने के लिए आने वाले हैं। महाकुंभ में दुर-दुर से महान साधु संत भी शामिल होने के लिए संगम नगरी में प्रवेश कर चुके हैं। महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए खास और सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार काफी सफल प्रयास कर रही है। संगम नगरी में इस बार लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है ये शो लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनने वाला है।
संगम नगरी में होगा लेजर शो
योगी सरकार महाकुंभ को सफल बनाने के लिए काफी सफल प्रयास कर रही है। शानदार लेजर शो का आयोजन संगम नगरी के घाट पर किया जा रहा है। इसलिए प्रयागराज में सभी घाटों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। लेजर शो महाकुंभ को भव्य बनाने में मदद करेगा लेजर शो के लिए अलग-अलग लाइट का इस्तेमाल किया गया है जो श्रद्धालुओं को काफी पसंद आने वाला है। ये शो शाम को दिखाया जाएगा। इस शो की तैयारीयां अपने अंतिम चरण पर हैं।
महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर
संगम नगरी में इस साल लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल होने वाले है। इसलिए यागी सरकार ने लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए काफी कदम उठाए हैं। प्रयागराज में लोगों की सुरक्षा के लिए ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही महाकुंभ में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए है। जहां पर पुलिस कैमरे की मदद से महाकुंभ में होने वाली हर गतिविधि का ध्यान रखेगी।पुलिस अधिकारी सुरक्षा को लेकर अर्लट मोड पर आ गए है।
सुरक्षा को लेकर सरकार की ख़ास व्यवस्था
योगी सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ में खोया पाया केंद्र बनाया है। अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार से मेले में खो जाता है तो खोया पाया केंद्र खोए हुए व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाने में मदद करेगा।ये खोया पाया केंद्र काफी खास है। इस केंद्र में सरकार ने 300 से अधिक कमरे गए हैं। इस केंद्र में महिलाओं के लिए अलग कमरे बनाए गए हैं। ये खोया पाया केंद्र श्रद्धालुओं की मदद के लिए बनाए गए हैं।