Maharashtra Cabinet Expansion News : महाराष्ट्र में मंगलवार को हुए महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले भुजबल ने सोमवार रात इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने की जानकारी दी गई है। आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में भुजबल ने जिम्मेदारी संभाली। 77वर्षीय यह नेता महाराष्ट्र की राजनीति में ओबीसी समुदाय का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री और उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
#NewsUpdate | महायुति सरकार में छगन भुजबल की एंट्री
➡️छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ#ChhaganBhujbal #Maharashtra #NCP #DevendraFadnavis #Trending #Jantantratv @ChhaganCBhujbal #jantantratv pic.twitter.com/NYPOFCGecn
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 20, 2025
विभाग को लेकर कोई लालसा नही
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं 1991 से मंत्री बनता आ रहा हूं। गृह मंत्रालय समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली है। मुझे किसी खास विभाग की लालसा नहीं है, जो मिलेगा, वह निभाऊंगा।” उन्होंने कहा कि “ऑल इज वेल” और सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल शामिल हैं।
नई सरकार में नहीं मिली थी जगह
एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल महायुति की पिछली सरकार में भी मंत्री थे। एनसीपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले भुजबल का नई सरकार में भी मंत्री बनना तय माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में भुजबल को जगह नहीं दी गई। 77 साल के कद्दावर नेता ने इसे लेकर अपनी नाखुशी खुलकर जाहिर की और अजित पवार पर भी निशाना साधा था।
नासिक जिले के विधायक है छगन भुजबल
छगन भुजबल वर्तमान में नासिक जिले के येवला से विधायक हैं। हालांकि अब उन्हें कौन सा विभाग मिलेगा, इसका फैसला मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा शपथ के बाद किया जाएगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।