Main Hoon Na Sequel : बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “मैं हूं ना” साल 2004 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान और सुष्मिता सेन लीड किरदार में नजर आए थे। फिल्म ‘मैं हूं ना’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में किंग खान ने “मेजर राम” की भूमिका अदा की थी। वहीं सुष्मिता सेन उनकी टीचर के तौर पर दिखाई दी थी। इस फिल्म में जायेद खान और अम्रता राव भी लीड किरदार निभाते हुए नजर आए थे।
‘मैं हूं ना’ के सीक्वल की तैयारी शुरू
वहीं अब एक बार फिर शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल ‘मैं हूं ना’ के सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए एक बार फिर फराह खान ने शाहरुख़ खान से हाथ मिला लिया है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के सीक्वल के लिए फराह खान ने तयारी शुरू कर दी है। वहीं शाहरुख खान भी ‘मैं हूं ना 2’ के लिए हामी भर चुके हैं। उम्मीद है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी।
फिल्म ‘किंग’ का इंतजार कर रहे हैं फैंस
‘मैं हूं ना 2’ में शाहरुख खान तो अपने अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना ही लेंगे। हालांकि अब सवाल यह है कि लीड एक्ट्रेस के तौर पर किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। फिलहाल शाहरुख़ खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। फिल्म में शाहरूख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी।