Sambhal News : उत्तर-प्रदेश का संभल काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। संभल में बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला हो गया। कुछ दबंगो ने बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौडाकर पीटा। बिजली विभाग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिजली विभाग को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग की टीम बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग का विरोध किया। जब टीम बिजली का कनेक्शन काटने लगी तो लोगों ने कर्मचारियों की जमकर पिटाई की।
बिजली चोरी की 1,250 FIR
गौरतलब हो कि दिसबंर 2024 में बिजली चोरी से संबंधित 1,250 एफआईआर केवल संभल में दर्ज की गई थी। इससे पहले संभल के मस्जिदों और मदरसों पर बिजली चोरी का आरोप लगा था। जिसके बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी थी। कार्रवाई के दौरान एक मस्जिद से बिजली चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए थे।