Mamta Kulkarni News : ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में मोह माया की दुनिया छोड़ साध्वी की जीवन बिताना शुरू किया था। उन्होंने 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि हासिल की थी। इसके लिए अब सार्वजनिक समारोह में उनका पट्टाभिषेक कर चादर पेशी की रस्म भी अदा की गई थी। लेकिन अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।
ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा
ममता कुलकर्णी ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर कहा “मैं महामंडलेश्वर, यामाई ममता नंदगिरी, महामंडलेश्वर की उपाधि से इस्तीफा दे रही हूं। अभी जो किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों के बीच मुझे लेकर चल रहे विवादों की वजह से मैं इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं पिछले 25 साल से साध्वी थी और आगे भी साध्वी ही रहूंगी।
वीडियो जारी कर बताई इस्तीफे की वजह
एक्ट्रेस ने अपने इस्तीफे के लिए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और अर्धनारीश्वर धाम की प्रमुख हिमांगी सखी को जिम्मेदार ठहराया है। ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि “बॉलीवुड मैंने 25 साल पहले ही छोड़ दिया था। मैं खुद गायब रहीं। वरना बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है। मेरी ज्यादातर चीजों पर लोगों की प्रतिक्रिया आती रहती हैं कि मैं ये क्यों करती हूं, वो क्यों करती हूं। नारायण तो सब सम्पन्न हैं। वो भी आभूषण धारण कर के महायोगी हैं। अगर आप किसी भी देवी देवता आप देखोगे तो ये किसी भी श्रृंगार से कम नहीं और मेरे सामने सब आए थे, सब इसी श्रृंगार में आ गए थे।”
महामंडलेश्वर बनने पर कई साधू-संतों ने जताई थी नाराजगी
उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को संन्यास की दीक्षा दिलाकर महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी। ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर काफी विवाद हुआ था। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती समेत कई साधू-संतो ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं इस मामले में केंद्र और यूपी की सरकार से दखल दिए जाने की मांग की गई थी।