Mamata Banerjee On Congress : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सोमवार, 10 फरवरी, 2025 को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “दिल्ली चुनाव के नतीजों का बंगाल विधानसभा चुनाव कोई भी असर नहीं पड़ेगा।”
“बंगाल में BJP के लिए सिर्फ TMC काफी” – सीएम ममता
ममता बनर्जी ने आंतरिक बैठक के दौरान तृणमूल विधायकों से कहा “हम अपने दम पर बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। बंगाल में कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। हम अपने दम पर यहां जीत हासिल कर सकते हैं।” सीएम ममता ने आगे कहा कि “तृणमूल कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।” ममता बनर्जी ने जोर दिया कि बंगाल के भाजपा से लड़ने के लिए केवल TMC ही काफी है।
दिल्ली में कांग्रेस की वजह से हुई खेला
ममता बनर्जी ने कहा कि “बंगाल में कांग्रेस कहीं भी नहीं है। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस की मदद नहीं की और कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कोई भी मां नहीं की।” टीएमसी के एक विधायक ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगभग 5 प्रतिशत वोट मिला। इन्हीं की वजह से वोट पर फर्क पड़ा। अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा होता, तो नतीजे अलग होते।”