Saif Ali Khan On Attacked Incident : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह एक घुसपैठिए ने जानलेवा हमला कर दिया। वह चोरी करने के मकसद से एक्टर के घर में घुसा था। इस हमले के दौरान सैफ अली खान पर कई बार हमला किया गया था। उन्हें 6 जगह चोटें आई थीं, जिनमें से 2 काफी गंभीर थीं। ऐसे में अब सैफ अली खान ने उस काली रात की पूरी सच्चाई बताई है।
हमले की रात क्या-क्या हुआ ?
हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बड़ा खुलासा किया। सैफ अली खान ने कहा कि “उस व्यक्ति के हाथ में 2 हेक्सा ब्लेड थे और वो छोटे बेटे जेह अली खान के बेड पर था। “सैफ ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे जेह को हमले से बचाया था। सैफ ने बताया कि “उस रात करीना अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए गई थी। मुझे कुछ काम था जिस वजह से मैं डिनर पर नहीं जा पाया था। करीना डिनर के बाद वापस आईं और थोड़ी देर बाद सोने के लिए चली गईं। थोड़ा समय बीत जाने के बाद घर के नौकर ने बताया कि “एक इंसान जेह के कमरे में घुस आया है। उस इंसान के हाथों में 2 हेक्सा ब्लेड और चाक़ू था। वह जेह के बेड पर खड़ा हुआ था। बेड पर खड़े होकर वह पैसों की डिमांड कर रहा था। उस समय करीब 2 बज रहे थे।”
सैफ ने बताई करीना के हॉस्पिटल ना आने की वजह
सैफ ने आगे बताया कि “उस इंसान ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। यह बहुत ही डरावना सीन था। मैंने जल्दबाजी करते हुए एकदम से उसे दबोचा और नीचे गिरा दिया। उसके बाद हम दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। उसने मेरी पीठ पर काफी जोर से मारा था।” सैफ ने ये भी बताया कि क्यों करीना उनके साथ हॉस्पिटल नहीं आई थीं। उन्होंने कहा कि “करीना मुझे जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाने के लिए नीचे कैब और रिक्शा लेने के गई थीं। उसके बाद उन्होंने बेटे जेह को संभाला था और वो अपनी बहन करिश्मा के घर चली गई थीं।” दरअसल काफी समय से लोगों के मन में एक सवाल था कि हमले के दौरान करीना कहां थीं।