Salman Khan News : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिंकदर’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। भेजना ने गुरूवार को राम जन्मभूमि वाली घड़ी दिखाते हुए अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कीं। यह खूबसूरत घड़ी जैकब एंड कंपनी की डिजाइन की गई इस घड़ी में अयोध्या राम मंदिर, भगवान राम, भगवान हनुमान और कई भगवानों की फोटोज भी हैं। लेकिन भाईजान के इस घड़ी को पहनने के बाद बवाल मचा हुआ है। मौलवी शहाबद्दीन रजवी और केआरके ने इसे लेकर आपत्ति भी जताई है।
सलमान खान पर भड़के मौलाना
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबद्दीन ने भाईजान के घड़ी पहनने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि “इस घड़ी को पहनना गलत है। शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है और ऐसा करना शरिया में हराम माना गया है।”
“मुसलमानों के लिए पाप हराम!”
इसे लेकर शहाबुद्दीन रजवी ने वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि “मैं शरिया के नजरिए से इस मामले को स्पष्ट करना चाहता हूं। सबसे पहले मैं यह बात कहना चाहता हूं कि सलमान खान एक मशहूर मुसलमान हैं। वह अपने काम की वजह से जाने जाते हैं। उनके चाहने वाले लाखों की तादाद में हैं। राम मंदिर के प्रचार के लिए एक घड़ी बनाई गई है। सलमान खान ने भी उस घड़ी को पहन रखा है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं। शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है। अगर कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार करता है, तो उसे शरिया में अपराध माना जा रहा है। यह काम ही हराम है और उसे इससे बचना चाहिए। मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह यह घड़ी उतार दें।
If Indian Muslims do have even a little dignity then they will boycott Salman’s film #Sikandar for sure because he supports enemies of Muslims.
— KRK (@kamaalrkhan) March 28, 2025
KRK ने भी भाईजान पर निकाली भड़ास
केआरके ने भी भाईजान के घड़ी पहनने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “अगर भारतीय मुसलमानों में थोड़ी सी भी इज्जत होगी तो वे सलमान की फिल्म सिकंदर का बहिष्कार जरूर करेंगे क्योंकि वह मुसलमानों के दुश्मनों का समर्थन करते हैं।”