Maxico News : मैक्सिको में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने के वालों की संख्या 21 के करीब है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
हादसे से इलाके में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, मेक्सिको के ओक्साका और पुएब्ला राज्यों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यह भीषण हादसा हुआ है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। घायल लोगों बेहद खराब हालात में नजर आए। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदना पड़ा। पूरी सड़क पर गाड़ियों का मलबा बिखरा हुआ नजर आया।
हादसे में 21 लोगों की मौत
बता दें कि, मैक्सिको राजमार्ग पर कई गाड़ियों का आपस में टक्कर हो गई। मैक्सिकन अखबर के मुताबिक, विपरीत दिशा आ रही एक सीमेंट लदे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद ट्रक एक गड्ढे में जा गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई। वहीं बस में सवार 21 लोगों की मौत हो गई। जबकी कई लोगों के घायल होने की खबर है।
हादसे का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है। जो काफी भयावह है, हादसे के बाद मैक्सिको के राजमार्ग पर काले धुएं का गुब्बार नजर आ रहा है। ट्रक में भीषण आग से हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया था। सड़कों पर गाड़ियों का मलबा बिखरा पड़ा है। खून से लथपथ लोग सड़क पर गिर गए। चीख-पुतीक की आवाज चारों तरफ सुनाई दे रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।