Mahesh Jirawala Died: गुजराती फिल्म मेकर महेश जीरावाला की अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। फिल्म मेकर हादसे वाले दिन 12 जून, 2025 से ही लापता थे। जिसके बाद से शक जताया जा रहा था कि वह प्लेन क्रैश का शिकार हुए लोगों में से एक हो सकते हैं। अब डीएनए रिपोर्ट ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद महेश की डेड बॉडी उनकी फैमिली को सौंप दी गई है।
प्लेन क्रैश में हुई महेश जीरावाला की मौत
गुजराती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश जीरावाला उस समय आसपास ही थे जहां एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था। क्रैश साइट से उनका एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया था, जो बुरी तरह से आग की चपेट में आकर झुलस गया था। महेश का मोबाइल फोन ट्रैक करने पर उनकी आखिरी लोकेशन हादसे वाली जगह ही पता चली थी।
डीएनए रिपोर्ट से हुई मौत की पुष्टि
बता दें कि महेश जीरावाला के लापता होने के बाद शक जताया जा रहा था कि वह प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में से एक हो सकते हैं। शक के आधार पर उनका डीएनए टेस्ट किया गया था जिसके बाद रिपोर्ट्स में उनकी मौत की पुष्टि हुई। हालांकि जीरावाला की फैमिली इस खबर को मानने के लिए तैयार नहीं थी। अब उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया है। परिवार इतना टूट चुका है कि वे उनकी डेड बॉडी नहीं ले रहे थे। जब पुलिस ने एक्टिवा के चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट पेश किए, तब जाकर महेश की फैमिली ने उनकी डेड बॉडी ली।
कौन है महेश जीरावाला?
महेश जीरावाला की बीवी का नाम हेतल है। साथ ही उनके दो बच्चे भी हैं। नरोदा के रहने वाले महेश गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर थे। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी था। जिसका नाम महेश जीरावाला प्रोडक्शंस है। वह म्यूजिक वीडियोज के निर्देशन के लिए मशहूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने साल 2019 में रिलीज हुई आशा पांचाल और वृति ठक्कर स्टारर फिल्म ‘कॉकटेल प्रेमी पग ऑफ रिवेंज’ को डायरेक्ट किया था।