Champions Trophy 2025 News : 2 मार्च से मुस्लिम धर्म का पवित्र महीना रमजान (Ramzan 2025) शुरू हो चुका है। इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर देशभर में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया फिनाले में पहुंच चुकी है। इस समय मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भारतीय टीम के हिस्सा हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हैं। अब रमजान के महीने में शमी को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। शमी की एक तस्वीर पर लोग जमकर निशाना साध रहे हैं। इस तस्वीर में शमी एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रोलर्स इस तस्वीर को लेकर शमी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कहा जा रहा है कि रमजान के महीने में शमी ने रोजा नहीं रखा है। उन्होंने रोजा ना रख कर बहुत बड़ा पाप किया है।
#BreakingNews | शमी पर टूट पड़े ‘मुस्लिम’!
➡️ मौलाना का सवाल, रोजा क्यों नहीं रखा?#IndianCricketTeam #ChampionsTrophy #MohammedShami #shami #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #Update #BCCI #ICC pic.twitter.com/HlJGRoX51C
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 6, 2025
शमी के सपोर्ट में उतरे रोहित पवार
शमी के बचाव में MCA के प्रेसिडेंट रोहित पवार का बयान सामने आया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा कि “मोहम्मद शमी के साथ पूरा एसोसिएशन खड़ा है। वह इस्लाम का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके लिए धर्म से पहले देश है। उन्होंने देश को सबसे आगे रखा है। हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। अगर शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं ताकि अच्छा परफॉर्म कर पाएं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। चैपियन ट्रॉफी हम सभी के लिए काफी अहम है। अगर वह फिट नहीं रहे, तो यह देश को महंगा पड़ सकता है।”
मोहम्मद शमी का बेहतरीन प्रदर्शन
मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वाले शायद यह नहीं जानते कि धर्म से बड़ा देश होता है। शमी देशहित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स पावित्र महीने में रोजे का भी त्याग कर दिया। वह देश को जिताने के लिए अपनी हर कोशिश कर रहे हैं। गोरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। इंडिया के लिए अभी तक वह 229 टेस्ट विकेट, 205 वनडे विकेट और 27 टी20 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं।