आज है सावन का पहला दिन, जानिए किस शुभ मुहूर्त में कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न।
आखिरकार हर साल भगवान भोलेनाथ के भक्तों को जिस समय का इंतजार होता है वह समय आ चुका है, श्रावण मास का महीना अर्थात सावन का महीना शुरू हो गया है। शास्त्रो में कहा गया है कि सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। इस महीने का हर दिन और खास रूप से सोमवार और 16 सोमवार के दिन महादेव भोलेनाथ की पूजा जीवन में बहुत लाभदाई साबित होती है। साथ ही साथ हर एक दुख का निवारण मिलता है। माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ इस समय अपने हर एक भक्त की हर इच्छा पूरी करते हैं। सावन की उत्तर भारत में शुरूवात 11 जुलाई से होगी और समाप्त रक्षाबंधन के दिन मतलब 9 अगस्त को अंत होगा। लेकिन दक्षिण और पश्चिम भारत में सावन के अचछे दिन 25 जुलाई से शुरू होंगे और अंत 23 अगस्त को होंगे।
भगवान शिव की सावन के पहले दिन पर कैसे करें अराधना और सावन के सारे सोमवार कौन कौनसे दिनों पर आ रहे हैं ?
सबसे पहले जानते हैं कि कौन-कौनसे मुहूर्त किस-किस समय पर पड़ रहे हैं। आज सावन के 4 शुभ मुहूर्त हैं पहला पूजन मुहूर्त सुबह 4 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 04 मिनट तक है। दूसरा पूजन का मुहूर्त सुबह 8 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। तीसरा पूजन मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 58 मिनट तक होगा और आखिरकार चौथा पूजन मुहूर्त 7 बजकर 22 मिनट से लेकर 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। इस सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है, दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है, तीसरा 28 जुलाई को है और सावन का आखरी सोमवार 4 अगस्त को है। अब आपको बताते हैं कि भगवान शिव पूजन की विधी के बारे में। सबसे पहले सूर्योदय होने से पहले उठकर नहाकर, साफ कपड़े धारण करके शिवलिंग पर जल, दूध, भांग, धतूरा, दही, शक्कर, घी, चंदन और गंगाजल आदि समर्पित करें। प्रभु के सामने अब एक दीपक जलाएं और उनका मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करें। तथा भगवान महादेव की आरती उतारने के बाद शिव चालीसा का पाठ पढ़ें।