Ambani Family Visit Mahakumbh 2025 : भारत के सबसे अमीरी लोगों में शामिल मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचा है। उनके साथ मां कोकिलाबेन अंबानी और दोनों बेटे-बहू भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे। जानकारी के मुताबिक अंबानी परिवार के साथ 30 अन्य सदस्य भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे। वह आज दोपहर लगभग तीन बजे के करीब प्रयागराज पहुंचे थे।
#WATCH | प्रयागराज : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे@AmbaniHu #PrayagrajMahakumbh2025 #Mahakumbh @anantambaniX #jantantratv pic.twitter.com/gNANQCfwDO
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 11, 2025
अंबानी परिवार ने लगाई संगम में डुबकी
12 जनवरी को माघ पूर्णिमा है। इसी कारण माघ पूर्णिमा से पहले अंबानी परिवार अमृत स्नान करने के लिए पहुंचा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र तक पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान मेला में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इससे पहले महाकुंभ में उनके भाई अनिल अंबानी भी अपने परिवार संग डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा गौतम अडानी का परिवार भी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचा था।
#NewsUpdate | मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई@MahaaKumbh #PrayagrajMahakumbh2025 #Mahakumbh #mukeshambani #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/94EcDb3wcU
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 11, 2025
महाकुंभ में “महाजाम”
बता दें कि माघ पूर्णिमा की वजह से प्रयागराज में भीषण जाम लगा हुआ है। इस जाम से प्रयागराज के आस पास शहर भी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों को भी इस परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। कई रास्तों पर तो 35 किलोमीटर तक का जाम लगा हुआ है। इस ट्रैफिक जाम पर खुद सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं। लेकिन कई नई-नई व्यवस्थाओं के बाद भी ये इसी तरह बना हुआ है। थोड़ी-थोड़ी दूर जाने के लिए भी लोगों को घंटों जाम में बिताना पड़ रहा है।