Nagpur News : महाराष्ट्र के नागपुर शहर के महल इलाके में शनिवार, 15 जून की शाम को एक आवासी एंव व्यावसायिक इमारत में अचानक आग लग गई। आग की लपटों से पूरा आसमान धुआं-धुआं हो गया। इस भीषण आग में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। मृतकों की पहचान गोदाम मालिक गिरीश खत्री (35) और कर्मचारी विठ्ठल धोटे (25) के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम गुणवंत नागपुरकर है। उसकी इलास स्थानिय अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में हुई दो लोगों की मौत
कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि “गांधी गेट के पास वाली चार मंजिला इमारत जय कमल कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर बने एक फ्लेट में वेल्डिंग के काम के दौरान आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि “गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। मृतकों की पहचान की जा चुकी है। दम घुटने के कारण मौत हुआ है। एक वेल्डर गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।“
गोदाम में लगी थी भीषण आग
पुलिस की शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, आग आरके हाउस नाम के एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान के ऊपर बने एक गोदाम मे लगी। जिसके बाद गोदाम मे हैलोजन लाइट और आतिशबाजी सहित विभिन्न बिजली के सामान रखे हुए थे। जिसके कारण यह आग लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आग लगने की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “गोदाम के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी एक चिंगारी वहीं रखे पटाखों औऱ अन्य ज्वलनशील पदार्थों में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैली और धीरे-धीरे कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम में फैल गई। आग को देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।