Nana Patekar : बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) एक बेहद ही अच्छे कलाकार है। उनकी एक्टिंग के सभी फैंस है। आज उन्हें पहचान के लिए किसी की जरूरत नहीं है लेकिन इस बार वो अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इस बार एक बार फिर नाना पाटेकर ‘मी टू’ मामले को लेकर लोगों के बीच चर्चा का हिस्सा बने हुए है। नाना पाटेकर पर उनकी साथी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उन पर ये संगीन आरोप लगाया था।
क्या था पूरा मामला ?
आपको बता दे कि, तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने 2008 में एक मूवी की शूटिंग के दौरान शूट हो रहे डांस सीक्वेंस के समय यौन उत्पीड़न का आरोप नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक अब्दुल सामी सिद्दीकी और निर्माता राकेश सारंग पर लगाया था।
कब हुई थी रिपोर्ट दर्ज ?
तनुश्री दत्ता ने अक्टूबर 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उन्हें परेशान किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पाटेकर ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था, जो कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। इस मामले में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के साथ-साथ गणेश आचार्य, अब्दुल सामी सिद्दीकी और राकेश सारंग का भी नाम लिया था।
पुलिस को नहीं मिला सबूत
साल 2019 में, पुलिस ने तनुश्री दत्ता के मामले में जांच की और अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दायर की। रिपोर्ट में कहा गया कि जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला और एक्ट्रेस की शिकायत झूठी पाई गई। तनुश्री ने इस रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की और कोर्ट से जांच को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
नाना पाटेकर को मिली राहत
मुंबई के अंधेरी स्थित रेलवे कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की शिकायत को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि शिकायत समय सीमा के बाद दायर की गई थी और देरी का कोई कारण नहीं बताया गया था। इसलिए, कोर्ट ने इस मामले में कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। यह फैसला तनुश्री दत्ता के लिए एक बड़ा झटका है।