Air India Plane Crash NewsUpdate : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 13 जून को सिविल अस्पताल में एयर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। पीएम मोदी ने एकमात्र जीवित बचे यात्री रमेश विश्वास कुमार से भी बातचीत की। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वह विमान से नहीं कूद पाए थे, बल्कि सीट समेत बाहर आ गए थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 241 यात्रीयों की जान चली गई थी। इस हादसे में केवल रमेश विश्वास कुमार ही जिंदा बचे हैं।
अहमदाबाद : विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री से मिले PM मोदी #Ahmedabad #PlaneCrash #GujaratNews #ahmedabad #planecrash #AI171 #RameshViswashkumar #jantantratv pic.twitter.com/ZD1dzhuV4A
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 13, 2025
हादसे में जिंदा बचे इकलौते विश्वास
बता दें कि इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई है। यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। एअर इंडिया की फ्लाइट ने करीब 1.38 बजे उड़ान भरी। लेकिन टेक ऑफ के कुछ सेकेंड के बाद ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया। इस हादसे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। एक वीडियो में खून से लथपथ विश्वास कुमार एंबुलेंस की ओर जाते हुए दिखाई दिए।
रमेश ने बताया आंखों देखा हाल
रमेश विश्वास कुमार की उम्र 40 साल है। वह भारत अपने परिवार से मिलने आए थे। वह गुरूवार को अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ लंदन वापस जा रहे थे। विश्वाश 11A में बैठे थे, जबकि उनके भाई विमान में अलग पंक्ति में बैठे थे। इस हादसे में विश्वास की जान तो बच गई, लेकिन उनके भाई जिंदा नहीं बच पाए।
विश्वाश ने बताया, “विमान के उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद यह हादसा हो गया। विमान काफी तेजी से टकराया था। हादसे के कुछ देर बाद मुझे होश आया तो मैंने देखा कि मेरे चारों तरफ लाशें पड़ी हुई हैं। मैं डर गया और खड़ा होकर भागने लगा। चारों तरफ विमान के टुकड़े पड़े हुए थे। तभी मुझे किसी ने पकड़ा और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।”