Congress Meeting in Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन से एक दिन पहले मंगलवार, 8 मार्च को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम बैठक होनी है। इस बैठक में पार्टी की रणनीति और आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा होने वाली है। पार्टी के भविष्य की रूपरेखा, मुख्य राष्ट्रीय मुद्दों और संगठनात्मक मजबूती पर भी ध्यान दिया जाएगा। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था मानी जाती है।
CWC की बैठक में होगी कई मुद्दों पर चर्चा
बैठक का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी अधिवेशन में पारित किए जाने वाले प्रस्तावों पर भी चर्चा की जा सकती है। साथ ही संगठनात्मक फेरबदल से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए जा सकते है। साथ ही कांग्रेस इस बार साल और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी रणनीति तय होगी।
#BreakingNews | कांग्रेस का 84वां अधिवेशन
➡️आज और कल होगी कांग्रेस CWC की बैठक
➡️राहुल-सोनिया अहमदाबाद पहुंचे#RahulGandhi #SoniaGandhi #Ahmedabad @INCIndia @RahulGandhi #CongressAdhiveshan #jantantratv pic.twitter.com/TR7NpwRIdm
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 8, 2025
आजादी के बाद कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन
सीडब्ल्यूसी की बैठक में सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस संसदीय दल के नेता, परिषद के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन होगा। यह आजादी के बाद दूसरा अधिवेशन होगा। 1885 में कांग्रेस के गठन के बाद से यह अहमदाबाद में कांग्रेस का यह तीसरा अधिवेशन है।
कांग्रेस ने इस बैठक पर जानकारी देते हुए बताया कि “अहमदाबाद अधिवेशन का विषय “न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष” है। इस दौरान 1700 से अधिक निर्वाचित और सह-चुने हुए एआईसीसी सदस्य 9 अप्रैल को साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर मुख्य सम्मेलन में भाग लेंगे।” इस साल महात्मा गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है।”