Nancy Tyagi Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes 2025) हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर नैन्सी त्यागी पिछले कुछ समय से अपनी बड़ी पहचान बना चुकी है। नैन्सी त्यागी सेल्फ मेड फैशन डिजाइनर के तौर पर सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरने लगी थी। हालांकि इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी अपनी खुद की बनाई ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। साल 2024 में नैंसी ने Cannes में अपना शानदार डेब्यू किया था। हाल ही में उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दूसरी बार नजर आई थी, जिसमें उन्होंने पर्ल की एक ड्रेस पहने नजर आई थी। जिससे उन्होंने खुद की डिजाइन बताया लेकिन नेहा भसीना ने इस मामले में उनकी पोल खोल दी।
नेहा भसीना ने खोला राज
फेमस सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीना ने सोशल मीडिया के जरिए डिजाइनर नैन्सी त्यागी पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया इंफ्लूएंसर और डिजाइनर नैन्सी त्यागी कान्स में पहने गए अपने जिस आउटफिट को अपना डिजाइन और खुद से सिला हुआ बता रही हैं असल में वो कॉपी है। 18 मई को सोशल मीडिया के जरिए नेहा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि रेड कार्पेट पर पहनी गई नैन्सी की कोर्सेट, महीनों पहले नेहा द्वारा पहनी गई कोर्सेट से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही थी।
नेहा ने लिखा, “यह कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है हम्म। बस सोच रही थी।’ नेहा ने बाद में एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, सेम सेम” साथ ही उसी आउटफिट में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।
View this post on Instagram
स्टोर ने भी किया कंफर्म
इस दौरान जब द फ्री प्रेस जर्नल ने उस फैशन स्टोर से बात की, तो उसकी फाउंडर सुरभि गुप्ता ने कंफर्म कर दिया कि नैंसी ने उनके स्टोर से ही वो ड्रेस खरीदी है। इसके साथ ही सुरभि ने कहा कि नैंसी ने सभी को कहा है कि इस ड्रेस को उन्होंने खुद सिला है, लेकिन ये ड्रेस उन्होंने हमारे यहां से 25 हजार रुपए में खरीदा है। हालांकि, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि ये ड्रेस अब उनकी है वो जो चाहें उसके साथ करें, पर ये हमारी स्टोर का डिजाइन है। इसके साथ ही सुरभि ने ये भी बताया कि ड्रेस के साथ नैंसी ने जो केप पहना है वो उनके स्टोर का नहीं है।
नैन्सी का इमोशनल पोस्ट
नैन्सी की DIY इमेज अब आलोचनाओं के घेरे में नजर आ रही है। नैन्सी त्यागी सेल्फ मेड फैशन डिजाइनर के तौर पर जानी जाती है। हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट कर बताया कि, “ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर में ड्रेस डिजाइन करूं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इससे बनाने में पूरा एक महीना का समय लग गया और मैं आखिरी पल तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हेवी थी।” नैंसी ने उन लोगों को शुक्रिया भी अदा किया है, जो उनकी इस जर्नी में शामिल हैं। उन्होंने कहा, “आप सबके बिना ये पल इतना स्पेशल नहीं होता।”