New Delhi Railway Station Stampede News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी की रात अचानक भगदड़ मच गई। मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं 25 से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कुछ लोगों का दम घुटने लगा। किसी को भी कहीं निकलने की जगह तक नहीं मिली। जिसके वजह से दम घुटने से 18 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में गई 18 लोगों की जान
अधिकारियों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि “प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी। सभी यात्रा प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। इस घटने के दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की संभावना है। घायल लोगों को दिल्ली के LNJP अस्पताल भर्ती कराया गया है। मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा हैं।
मुआवजे का किया गया ऐलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा देने का ऐलान हुआ है।
अरविंद केजरीवाल की शोक संवेदना
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें। हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
उत्तर रेलवे ने दी घटना की जानकारी
उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, “कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। एक उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं।”
सीएम धामी ने प्रकट किया शोक
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
लालू यादव ने घटना पर जताया दुख
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “बहुत दुखद घटना घटी है। यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
जगदीप धनखड़ ने व्यक्त की संवेदनाएं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है। मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े। ”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों के हताहत होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”