Niti Aayog Meeting News : नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक आज शनिवार, 24 मई को होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बार बैठक का थीम विकसित राज्य विकसित भारत रखा गया है। सभी मुख्यमंत्री एक-एक कर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर इस बैठक में चर्चा होगा। राज्य सरकारें अपनी-अपनी मांगों को भी बैठक में पीएम मोदी के सामने पेश करेंगी।
सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नीति आयोग की बैठक पर कहा, “नीति आयोग की बैठक के बाद मैं प्रधानमंत्री से मिल रहा हूं। नीति आयोग राज्य से जुड़े मामलों को देखता है। मेरा मुख्य मुद्दा यह रहेगा कि अगर हिमाचल प्रदेश में बिजली परियोजनाएं, NHPC, NTPC, पूरी तरह से कर्ज मुक्त हैं, तो जो 12% मुफ़्त रॉयल्टी उपभोक्ताओं से पास-थ्रू के ज़रिए ली जाती है, वह मुफ़्त रॉयल्टी बढ़ाई जाए, वह परियोजना हिमाचल की जनता को वापस की जाए, उसके लिए एक समय सीमा तय की जाए। PSU परियोजनाएं भी हिमाचल की जनता को वापस की जाएं।”
किन-किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
- तमिलनाडु की तरफ से केंद्रीय अनुदान के मुद्दे को भी बैठक में उठाया जाएगा।
- केंद्र और राज्य की परियोजनाओं को तेजी से गति देने पर भी बैठक में चर्चा होगी
- महानगरों के अलावा छोटे शहरों पर भी फोकस रहेगा
- मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस को बढ़ावा देने
- एमएसएमई और अनौपचारिक रोजगार के अवसरों को लेकर चर्चा
- रित अर्थव्यवस्था के अवसर और ग्रीन एनर्जी से अर्थव्यवस्था को मिलने वाले फायदे को लेकर चर्चा
- शहरों को नए विकास इंजन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जाएगा