Noida Road Accident: उत्तर-प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 126 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। नोएडा में ये सड़क हादसा सोमवार सुबह हुआ है।
Noida Road Accident: नोएडा में सोमवार, 12 अगस्त को सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई है। इस सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। ये हादसा सेक्टर 126 में हुआ है। सड़क हादसे सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर्स ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया है।
तीन लोगों की हादसे में हुई मौत
नोएडा एक्सप्रेस-वे तेज रफ्तार से आ रही कार पहले अनियंत्रित हुई और उसके बाद वह एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनों यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तीनों में से किसी भी घायल की जान नहीं बच सकी। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। तीनों यात्रियों को गंभीर चोट लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने हुआ हादसा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ये हादसा नोएडा की मशहूर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हुआ है। आज सुबह लगभग 7.30 बजे कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो उन्होंने देखा यह गाड़ी टाटा टियागो है। यह गाड़ी रास्ते में लगे एक एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए तीनों यात्रियों को अस्पताल भेजा गया था। हालांकि तीनो की मौत हो चुकी है’।