Operation Sindoor News : भारतीय सेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सैन्य क्षमताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “भारत के पाक पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला करने की ताकत है। चाहे फिर वह रावलपिंडी हो या फिर खैबर पख्तूनख्वा या फिर कोई और इलाका।”
लेफ्टिनेंट जनरल पाक को दी चेतावनी
लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने कहा कि “पूरा पाकिस्तन हमारी रेंज के भीतर है। अगर पाकिस्तानी सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से केपीके शिफ्ट कर लें फिर भी उन्हें छिपने के लिए एक गहरा गड्ढा खुदवाने की जरूरत पड़ेगी।”
“पूरा पाकिस्तान सीमा के भीतर”
डीजी आर्मी एयर डिफेंस लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा कहते हैं, “भारत के पास पाकिस्तान से पूरी गहराई में मुकाबला करने के लिए हथियारों का पर्याप्त जखीरा है। इसलिए, व्यापक से लेकर सबसे संकीर्ण तक, चाहे वह कहीं भी हो, पूरा पाकिस्तान सीमा के भीतर है। जीएचक्यू (जनरल मुख्यालय) रावलपिंडी से केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) या जहां भी वे जाना चाहते हैं, जा सकते हैं, लेकिन वे सभी सीमा के भीतर हैं। अब हम सहन नहीं करते, बल्कि सटीक समय आने पर जवाब देने की नीति अपनाई जा रही है।”
“हमारी सबसे बड़ी जीत”
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की स्वदेशी तकनीक और सैन्य शाखाओं बीच काफी तालमेल देखने को मिला। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के UAVs को भी बेअसर कर दिया। डी’कुन्हा ने कहा कि “हमने केवल सीमाओं की रक्षा नहीं की, बल्कि छावनियों, नागरिक और अपने जवानों के परिवारों को भी सुरक्षित रखा। यही हमारी सबसे बड़ी जीत है।”