Operation Sindoor News Update : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला 6-7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिया। इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया। इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर 7 से 10 मई के बीच ड्रोन और मिसाइलों से कई बार हमले किए, जिसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया।
पाकिस्तान का कबूलनामा
वहीं अब सीजफायर का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 11 जवान मारे गए, जबकि 78 जवान घायल हुए हैं। इनमें 5 एयरफोर्स के अधिकारी भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने जानकारी दी कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान आर्मी के अब्दुल रहमान, दिलावर खान, इकरामुल्ला, ख़ालिद, मुहम्मद अदील अकबर, और निसार की जान चवली गई है। वहीं अगर वायू सेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, चीफ तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक और सीनियर तकनीशियन मुबाशिर की भी जान चली गई है। उस्मान और उसके साथी जेएफ-17 से भारत के खिलाफ फ्लाई करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान भारत ने शहबाज एयरबेस पर अटैक कर दिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद
बता दें कि तीन दिनों तक चले भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद दोनों देशों के बाच सीजफायर पर सहमती बनी। दोनों देशों ने सीमा पर शांति स्थापित करने और तनाव कम करने पर सहमती जताई। हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और करीब तीन घंटे बाद सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। उसने भारत पर दोबारा ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किए, लेकिन भारत ने इसका जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत काफी नुकसान पहुंचाया है।