Punjab Police News Update : पंजाब की बटाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल कर दिया है। पुलिस मे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि यह मॉड्यूल हरविंदर सिंह रिंडा के निर्देशों पर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान के नेतृत्व में अपने काम कर रहा था।
पंजाब पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस मॉड्यूल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने मंगलवार, 20 मई को एक्स पर एक पोस्ट भी डाली है। उन्होंने बताया कि “इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के तौर पर की गई है।”
आतंकी नेटवर्क के खिलाफ मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने लिखा कि बाटला पुलिस को पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर विदेशी-आधारित आकाओं मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, छह गुर्गों को गिरफ्तार किया: जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार। मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का प्रयास किया था।”
पुलिस ने आगे बताया कि “गिरफ्तार आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जिन्होंने हाल ही में #यूएसए में हैप्पी पासियन की गिरफ्तारी के बाद परिचालन प्रभार संभाला है। बरामदगी के लिए ले जाते समय जतिन कुमार गोलीबारी में घायल हो गए। उसने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया और बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती है।बीएनएस और यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत पीएस सिविल लाइन्स, बटाला में एफआईआर दर्ज की गई है।”