India-Pakistan Conflict News : भारत और पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दे दिया है। मंत्री के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल काफी तेज हो गई है। इशाक डार ने अपने बयान में कहा कि “यदि भारत रूक जाए तो हम भी रूकने के लिए तैयार हैं।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “पाकिस्तान इससे अधिक नुकसान नहीं चाहता है।”
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बयान
विदेश मंत्री इशाक डार ने जियो न्यूज को दिए एक बयान में कहा कि “हम अपना और नुकसान नहीं करना चाहते हैं। हम अपने देश का विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते हैं। पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता है। अगर भारत इस समय रूक जाता है, तो हम शांति पर विचार करेंगे। साथ ही जवाबी कार्रवाई या कोई और हमला नहीं करेंगे। हम सच में शांति चाहते हैं।
#BreakingNews | पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि अगर ‘भारत आगे हमले नहीं करता है तो पाकिस्तान तनाव कम करने पर विचार करेगा’ |#PakistanIndianWar #IshaqDar #IndianArmy #NewsUpdate #JantantraTv pic.twitter.com/InyTCOQ2PY
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 10, 2025
भारत ने पीछे लिए कदम
विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से भारत पर लगातार मिसाइलें से अटैक करने की कोशिश की जा रही है, जिसका भारतीय सेना तैयारी के साथ जवाब दे रही है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से आज बात की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रेस बयान के अनुसार, भारत-पाकिस्तान में सीधी बातचीत की अपील की गई है। इसी बातचीत ते बाद विदेश मंत्री इशाक डार ने यह रूख अपनाया है। विदेश मंत्री रुबियो ने तनाव कम करने और सीधी बातचीत फिर से स्थापित करने के अपने रुख को दोहराया और कहा कि तनाव को बातचीत से ही कम किया जाना चाहिए।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
बता दें कि आज शुक्रवार, 9 मई को पाकिस्तान की तरफ से भारत की 26 जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई। जिसका भारतिय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने बताया कि जवाबी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया।















