Israel Iran War News : इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार, 13 जून की सुबह हवाई हमला कर दिया। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच इजरायल की तरफ से इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने ईरान के टॉप सैन्य कमांडर्स को मारने का दावा तक कर दिया है। इस दौरान इजरायल और ईरान के युद्ध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी कूद चुके हैं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि “यह गलत है।”
ईरान-इजरायल के युद्ध में पाकिस्तान की एंट्री
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि “मैं इजरायल द्वारा ईरान पर आज के अकारण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं इस हमले में जानमाल के नुकसान पर ईरानी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह गंभीर और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना कृत्य बेहद चिंताजनक है और पहले से ही अस्थिर क्षेत्र को और अधिक अस्थिर करने का जोखिम उठाता है। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करते हैं कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति को खतरे में डालने वाली किसी भी बढ़ती स्थिति को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाएं।”
I condemn, in the strongest possible terms, today’s unprovoked attack on Iran by Israel. I convey my deepest sympathies to the Iranian people on the loss of lives in this attack. This grave and highly irresponsible act is deeply alarming and risks further de-stabilising an…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 13, 2025
इजरायल डिफेंस फोर्स ने किया पोस्ट
इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि “अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, आईआरजीसी के कमांडर और ईरान के आपातकालीन कमान के कमांडर सभी 200 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा पूरे ईरान में इजरायली हमलों में मारे गए थे। ये तीन क्रूर सामूहिक हत्यारे हैं जिनके हाथ अंतरराष्ट्रीय खून से सने हुए हैं। उनके बिना दुनिया एक बेहतर जगह है।”
We can now confirm that the Chief of staff of the Iranian Armed Forces, Commander of the IRGC and the Commander of Iran’s Emergency Command were all eliminated in the Israeli strikes across Iran by more than 200 fighter jets.
These are three ruthless mass murderers with…
— Israel Defense Forces (@IDF) June 13, 2025
इजरायल पर दागे गए 100 से ज्यादा ड्रोन
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर पिछले कुछ घंटों में 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने उसकी पुष्टि की है। एफी डेफ्रिन के मुताबिक आईडीएफ ड्रोन्स को गिराने के लिए काम कर रहा है।