Pakistan Fake Propaganda News : भारत से मार खाने के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में खिल्ली उड़ रही है। पाकिस्तान की हालत फिलहाल बेहद खराब नजर आ रही है। भारत ने पाकिस्तान के साथ तनाव में 13 मिलिट्री ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। इसके बावजूद शहबाद ने मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक दे दी। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर झूठे हमलों की कहानी बनाने के लिए चीन की रॉकेट फोर्स की तस्वीर पेश कर दी।
पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती
दरअसल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक दी गई। इस उपलक्ष्य में आयोजित डिनर के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक तस्वीर मुनीर को भेंट कर दी। उन्होंने यह कहकर तस्वीर भेंट करते वक्त कहा कि “किस तरह से पाकिस्तानी सेना की आर्टीलरी ने भारत पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ हमला किया था। तस्वीर में रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग करते दिखाया गया है।
चीनी सेना की निकली तस्वीर
जब इस तस्वीर का फैक्ट चैक किया गया तो जांच में पाया गया यह तस्वीर पाकिस्तानी सेना की नहीं बल्कि चीन की पीएलए आर्मी की है। यह तस्वीर साल 2019 की है, जिसे चीन की सेना ने युद्धाभ्यास के दौरान खींचा था। इस तस्वीर को चीन की पीएलए आर्मी की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
पाकिस्तान अपनी आदत से मजबूर
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान ने खुद के ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी हो, वह पहले भी ऐसा कई बार कर चुका है। पाकिस्तान अपना आदत से मजबूर हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसाक डार ने लंदर के डेली टेलीग्राफ की एक तस्वीर दिखा कर भारतीय वायूसेना का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। हालांकि पाकिस्तान के एक अखबार ने इसका खुलासा कर दिया था। जिसके बाद पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की खल्ली उड़ाई गई।