Tik Tok Star Sana Yousuf Shot Dead: पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रहा है। यहां एक 17 साल की सोशल मीडिया इन्फलुएंसर और टिक टॉक स्टार सना यूसुफ की हत्या कर दी गई है। सोमवार, 2 जून की रात को इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में सना के घर के अंदर घुसकर गोली मार दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
सना यूसुफ की गोली मारकर की हत्या
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सना को बहुत करीब से गोली मारी गई है। हमलावर घर में महमान बनकर दाखिल हुआ था। हत्या को अंजाम देने के बाद वह तुरंत मौके से फरार हो गया।” वहीं पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घटना से पहले सना ने अपने घर के बाहर संदिग्ध शूटर के साथ थोड़ी देर बातचीत की थी।
#BreakingNews | पाकिस्तान की टिकटॉकर सना यूसुफ का मर्डर
➡️बर्थडे पर घर में घुसकर गोली मारी
➡️इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या#Pakistan #Pakistan #SanaYousuf #Islamabad #Trending #jantantratv pic.twitter.com/4ZniObYQ6n
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 3, 2025
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “संदिग्ध ने घर में प्रवेश किया, फिर गोलियां चलाई और फरार हो गया। सना को दो गोलियां लगीं। खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक सना हमलावर को जानती थी।
फैंस कर रहे इंसाफ की मांग
फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं हुआ है। पुलिस हत्या को लेकर हर पहलुओं पर जांच कर रही है। मकसद के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। टिकटॉकर सना यूसुफ़ चित्राल की रहने वाली हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी संख्या में फ़ॉलोअर्स हैं। सना यूसुफ के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे। सना की अचानक हुई मौत से फैंस बेहद दुखी हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।