Panchkula Firing News : हरियाणा के पंचकूला में सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया है। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दूसरे को गंभीर हालात में चंडीगढ़ में भर्ती कराया जा रहा है। अमरावती मॉल के बाहर यहां कुछ बदमाशों ने कार में सवार युवकों पर गोलिया बरसानी शुरू कर दी।
सामने आया अनमोल बिश्नोई का नाम
हमलावरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी भी ली है। कानून का मजाक बनाने वाले इन बदमाशों में से एक का नाम पीयूष पिपलानी है। उसके साथ एक अन्य आरोपी भी शामिल है। आरोपियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर यह हमला करने का दावा किया है। ऐसे में पुलिस ने अब इस एंगल से जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो में दिख रहे आरोपियों को ढूंढने में लगी है।
अमरावती मॉल में बाहर की गई हत्या
पंचकूला पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने कहा कि “जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी सत्यता की जांच की जा रही है।” दरअसल, गुरूवार 5 जून को 2 यूवक और 3 लड़कियां अमरावती मॉल में फिल्म देखने गए थे। फिल्म देखने के बाद जब वह लोग गाड़ी में बैठने लगे, तभी उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर घायल है। अब हमलावरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।