Ghazipur Road Accident : उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) के गाजीपुर सड़क हादसे (Ghazipur Road Accident) में कई लोगों की जान चली गई है। जान गंवाने वालों में सांसद पप्पू यादव की भतीजी भी शामिल हैं। अपनी भतीजी डॉक्टर सोनी यादव की मौत पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) फूट-फूटकर रो पड़े। सोनी अपनी बुआ और अन्य लोगों के साथ महाकुंभ (Mahakumbh) में संगम स्नान के लिए गई थी। महाकुंभ से वापस लौटते वक्त वाराणसी-गोरखपुर हाइवे (Varanasi-Gorakhpur Highway) पर गिट्टी लदे एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
पप्पू यादव के भतीजे की हुई मौत
दरअसल, बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की भतीजी व अररिया जिले की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होकर वापस अपने घर बिहार लौट रही थी। इसी दौरान गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार वहीं खड़े एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कर में बैठे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
गाजीपुर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “गाजीपुर के बिरनो थाने के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। सभी प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस आ रहे थे।