Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली में नई सरकार का गठान हुए एक दिन बीत चुका है। इस एक ही दिन में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास करने वादे को याद दिलाकर नई सरकार को घेरा है। दरअसल भाजपा ने वादा किया था कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पहली कैबिनेट में पास कर दी जाएगी। अब दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी के वार का पलटवार किया है।
“सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है” – सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने आतिशी को जवाब देते हुए कहा है कि “सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, काम हमें ही करने दीजिये। दिल्ली की जनता से जो भी वादें किए गए हैं, उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा। हमने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना को लागू करने के लिए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
रेखा गुप्ता ने आतिशी पर किया पलटवार
इस दौरान आतिशी की टिप्पणी के संबंध में जब सवाल पूछा गया, तो रेखा गुप्ता ने जवाब में कहा कि “सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो हमें ही करने दीजिए ना। हर चीज में कहने की जरूरत नहीं। जब उनकी सरकार थी, उन्होंने किया।” आतिशी कल शाम से ही भाजपा सरकार पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना को पहली कैबिनेट में पास करने के वादें पर उनसे सवाल कर रही हैं।
क्या बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री अतिशी ?
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, “कल भाजपा की दिल्ली सरकार ने शपथ ली और शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक हुई अगर मोदी जी की गारंटी गारंटी होती तो पहली कैबिनेट की बैठक में 2,500 देने की योजना पारित होती। उन्होंने ये साबित कर दिया कि मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं होती, मोदी की गारंटी जुमला होती है।”
#BreakingNews | आम आदमी पर्टी की बीजेपी पर हमला
➡️ “महिलाओं को ढ़ाई हजार देने का वादा किया था” – आतिशी@AamAadmiParty @AAPDelhi @AtishiAAP #aapvsbjp #DelhiCM #Jantantratv #HindiNews #LatestNews #UPDATE pic.twitter.com/qZ7IJHUjGV
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 21, 2025