Delhi New CM News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ भाजपा ने जीत हासिल की है। दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री को लेकर तमाम नामों की अटकलें जारी हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ा दावा किया जा रहा है। दावा है कि प्रवेश वर्मा के नाम पर बीजेपी में सहमति बन चुकी है। प्रवेश वर्मा दिल्ली की मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
प्रवेश वर्मा के नाम पर लगी मुहर
भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की बाद नए मुख्यमंत्री की तलाश में लगी हुई है। इसी कवायद के चलते पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 9 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात भी की थी। दिल्ली के अगले सीएम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी 8 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में विचार-विमर्श किया गया था।
भाजपा जल्द करेगी सीएम का ऐलान
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं। उनके अलावा सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे नेताओं को लेकर भी चर्चा चल रही है। भाजपा का इतिहास रहा है कि वह कम चर्चित नेताओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस बार महिला मुख्यमंत्री पर भी विचार कर सकती हैं। भाजपा अक्सर सीएम पद के नाम को लेकर सभी को हैरान कर देती है। भाजपा ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और ओडिशा में मोहन चरण माझी को चुना जिससे सभी हैरान रह गए। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।”