महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर अपनी गहरी संवेदना जताई। पीएम मोदी ने लिखा कि अजित पवार एक जनता के नेता थे। उनका जमीनी स्तर पर मजबूत कनेक्शन था। वह महाराष्ट्र की जनता के बीच सबसे कड़ी मेहनत करने वाले नेताओं में गिने जाते थे। प्रशासनिक मामलों में उनकी पकड़ शानदार थी। गरीब और समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए उनकी प्रतिबद्धता कमाल की थी। उनकी आसमयिक और अचानक हुई मौत बहुत दुखद और अचंभित करने वाला है। उनके परिवार और उनके अनगिनत चाहने वालों को मेरी संवेदना, ओम शांति!
इस हादसे ने पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल ला दिया है। उनके मौत से एनसीपी अनाथ हो गई है। स्थानीय निकाय चुनावों में कई ऐसी राजनीति घटनाएं घटी थी जिसके आधार पर कहा जा रहा था कि एनसीपी के दोनों गुट एक बार फिर साथ आने वाले हैं और फिर से अजित पवार दोनों गुटों को मिलाकर एक ताकतवर एनसीपी के नेता बनने वाले हैं। लेकिन, उनके निधन से पल भर में सब कुछ खत्म हो गया है। उनके परिवार में शोक की लहर है।
रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव प्रचार के लिए वह बुधवार सुबह मुंबई से बारामती जिला परिषद चुनाव के लिए जा रहे थे। लेकिन, बारामती एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने से पहले कोहरे के कारण वह मार्ग भटक गया, फिर पायलट ने कंट्रोल खो दिया और विमान हादसे का शिकार हो गया। अजित पवार बीते 13 साल में पांच बार राज्य के उपमुख्यमंत्री बने। वह कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा तीनों की गठबंधन सरकारों में उपमुख्यमंत्री रहे। इसी कारण कहा जाता है कि सभी पार्टियों ने अजित पवार के दोस्त थे। राजनीति विरोध होने के बावजूद सभी नेताओं के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे।































