PM Modi News : केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरी सरकार को 1 साल पूरा हो चुका है। उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री को तौर पर लगातार 11 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम फैसले किए। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। जो भारतीय राजनीति में मील का पत्थर साबित हुए। साल 2014 में भारत और भाजपा को एक ऐसा नेता मिला जिसने देश से लेकर विदेश में अपने कामों से हर किसी की बोलती बंद कर दी। 2014 के चुनाव में बीजेपी के नारे मोदी को केंद्र में रखकर गढ़े गए। इस चुनाव में हर नारे मेें केवल मोदी ही मोदी थे। मोदी की लहर ऐसी चली कि हर कोई इस लहर में खत्म होता चला गया। बीजेपी की एक के बाद एक सफलता मिलती गई और मोदी देश को दमदार और भरोसेमंद ब्रांड बन गए।
पीएम मोदी को 11 साल हुए पूरे
देश में मोदी लहर के कारण भाजपा बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में विराजमान हुई। जिसके बाद सभी राज्यों में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया। पीएम मोदी भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ताकतवर राजनेता बनकर उभरें हैं। विदेश में भी मोदी के नाम का डंका बजता है। मोदी ब्रांड के चलते बीजेपी ने देश के 70 फीसदी हिस्से में भगवा रंग चढ़ा दिया है।
‘संकल्प से सिद्धि तक’ की शुरूआत
भाजपा के 11 साल पूरे होने पर 9 जून से ‘संकल्प से सिद्धि तक’ नाम से विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इस संकल्प के जरिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएंगे। यह अभियान देशव्यापी होगा, इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही कांग्रेस सरकार की विफलताओं को भी घर-घर पहुंचकर बताने की योजना बीजेपी ने बनाई है।
11 साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
बीजेपी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की रूपरेखा भी माइक्रो लेवल की तैयार की है। वहीं 10 जून को दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। 10 और 11 जून को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के नेता मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। वहीं हर मंडल में भारत संकल्प सभा के आयोजन का भी कार्यक्रम तय किया है। 15 जून से 20 जून के बीच बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत मंडल स्तर पर योग शिविरों के आयोजन का भी कार्यक्रम पार्टी ने बनाया है।