PM Modi In Uttarakhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुरूवार, 6 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने मुखवा में मां गंगा (Ganga) की पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने हर्षिल में एक रैली को भी संबोधित किया। पीएम ने यहां मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में स्थानीय लोगों की प्रदर्शनी का दौरा किया। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। साथ ही उत्तराखंड के हरसिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने माणा हादसे पर जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।”
“मां गंगा ने मुझे गोद लिया” – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा “उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं। मैंने कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले मुझे ये अनुभूति हुई कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। ये उनका स्नेह ही है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।”
#BreakingNews | उत्तराखंड,हर्षिल
➡️PM मोदी ने की मां गंगा की पूजा
➡️हर्षिल में PM मोदी की जनसभा#Uttrakhand #Harshil #MaaGanga #PMModi #Uttrakhand @pushkardhami @narendramodi @PIBDehradun #jantantratv pic.twitter.com/irHKwpctaV
— Jantantra Tv (@JantantraTv) March 6, 2025
“हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए” – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं, इसे बारहमासी, 365 दिन बनाएं। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो, कोई ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए। हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए।”
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास पर की बात
उत्तराखंड के विकास पर बात करते हुए पीएम ने कहा “उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार, 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है। कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के लिए केदारनाथ रोपवे परियोजना और हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है।”