Operation Sindoor News : प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गलत बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। अपनी बयानबाजी को लेकर कई भाजपा नेताओं को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 25 मई को कहा कि “जातिगत जनगणना हाशिये पर खड़े और पीछे रह गए लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने की दिशा में एक कदम है।”
पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं को दी सलाह
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि “उनकी सरकार जाति की राजनीति में विश्वास नहीं करती, बल्कि हाशिए पर पड़े लोगों के सशक्तिकरण में विश्वास करती है।” जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने आगे कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में देश के कदम की पुष्टि करती है।” इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नेताओं से बेवजह बोलने की प्रवृत्ति से बाज आने की सलाह दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद असंवेदनशील और विवादास्पद टिप्पणियों के बाद काफी सियासत देखने को मिल चुकी है। विपक्ष भी इसको लेकर लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है।
“दो प्रस्तावों पर मुहर लगी” – जेपी नड्डा
वहीं इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “20 मुख्यमंत्रियों और 18 उपमुख्यमंत्रियों ने सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान दो प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। जिसमें एक प्रस्ताव हालिया सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में सशस्त्र बलों की वीरता और पीएम मोदी के साहसिक नेतृत्व की सराहना करता है। वहीं दूसरा प्रस्ताव अगली जनगणना में जातीय गणना के निर्णय की प्रशंसा करता है।” जेपी नड्डा ने आगे कहा कि ” प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सशस्त्र बलों की प्रशंसा की। उन्होंने भारत को तेजी से विकसित देश बनाने और इसे ‘शक्तिशाली, सक्षम और आत्मनिर्भर’ बनाने के लक्ष्य पर भी जोर दिया”