PM Modi Bihar-UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का आज, शुक्रवार 30 मई को आखिरी दिन है। पीएम मोदी आज अपने दौरे के आखिरी दिन रोहतास जाएंगे। वह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार पहुंचे हैं। बिहार के बाद पीएम मोदी सीधा कानपुर के लिए रवाना होंगे। पीएम यहां पनकी और नेयवली प्लांट का लोकार्पण करने वाले हैं। केंद्र सरकार ने इन दोनों परियोनाओं पर 28,509.94 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
रोहतास में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम मोदी गुरूवार, 30 मई की शाम को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यहां पीएम मोदी ने रोड शो भी किया था। रोड शो में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके बाद पीएम मोदी सीधा बिहार भाजपा कार्यलय गए। यहां उन्होंने सांसद, विधायकों और कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का विजय मंत्र दिया।
पटना के रोड शो में मुझे आशीर्वाद देने आए परिवारजनों के अपार स्नेह और अपनत्व से अभिभूत हूं। इस दौरान लोगों में विशेषकर हमारी नारी शक्ति और युवा शक्ति में देशभक्ति की जो भावना दिखी, वो हृदय को छू गई। गौरवशाली विरासत और विकास को समर्पित राज्य की जनता-जनार्दन का ये उत्साह हर किसी को… pic.twitter.com/2V2YgDX7mw
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2025
पीएम मोदी ने बिहार को कहा धन्यवाद
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बिहार को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा “पटना के रोड शो में मुझे आशीर्वाद देने आए परिवारजनों के अपार स्नेह और अपनत्व से अभिभूत हूं। इस दौरान लोगों में विशेषकर हमारी नारी शक्ति और युवा शक्ति में देशभक्ति की जो भावना दिखी, वो हृदय को छू गई। गौरवशाली विरासत और विकास को समर्पित राज्य की जनता-जनार्दन का ये उत्साह हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”
पीएम मोदी का बिहार दौरा बेहद खास
गौरतलब हो कि पीएम मोदी इन दिनों कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। बिहार से पहले पीएम मोदी गुजरात दौरे के लिए गए थे। इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी आज यहां जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर महिलाओं में उत्साह है। उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर पारंपरिक गीत गाए।















