PM Modi Siwan Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीवान में बिहारवासियों को कई सौगात देंगे। वह 5,736 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र जंक्शन-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है। इसके अलावा, वह पीएम आवास योजना के तहत 53,666 गरीबों के खाते में पहली किस्त भेजेंगे और 6,684 शहरी गरीबों को पक्के मकान की चाबी सौंपेंगे।
#BreakingNews | आज बिहार दौरे पर पीएम मोदी
➡️ आज बिहार के सीवान से भरेंगे हुंकार
➡️ बिहार को 5736 करोड़ की सौगात देंगे प्रधानमंत्री@PMOIndia #Bihar #BJPGovernment #JANTANTRATV #BREAKINGNEWS #UPDATE #TREND #NEWSUPDATE #JTV pic.twitter.com/P5NmRuDU6N
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 20, 2025
बिहार को पीएम मोदी का तोहफा
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून 2025 को सीवान में बिहार को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इन परियोजनाओं में पाटलिपुत्र जंक्शन और गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर प्रधानमंत्री का विश्वास बिहार के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। केंद्र सरकार ने बिहार के लिए धन का प्रवाह बढ़ा दिया है।
चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खाते में 51 हजार करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी जाएगी। साथ ही, 6684 गरीब परिवारों को पक्के मकानों की चाबी सौंपी जाएगी और उनका गृह प्रवेश कराया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सीवान और आसपास की 24 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने जीत का लक्ष्य रखा है। बाहुबली शहाबुद्दीन के प्रभाव वाले क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी सिवान, सारण और गोपालगंज की 24 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास करेंगे। महागठबंधन का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में एनडीए के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है, जिसे पीएम मोदी की रैली आसान बना सकती है।